रायसेन। जिले के सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की छात्रा ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग से पीएचडी कर रही श्वेता नेमा ने लगातार एक घंटे 10 मिनट तक पश्चिमोत्तानासन का अभ्यास कर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है. राजस्थान के जोधपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग संस्थानों ने हिस्सा लिया था.
जोधपुर में आयोजित चौथी युवा भारत राजस्थान योगासन खेल चैंपियनशिप 2019-20 में श्वेता ने प्रथम स्थान हासिल किया है. आस्था वैदिक संस्थान और अनंत योगा एंड आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट, जोधपुर द्वारा आयोजित इस योगासन खेल चैंपियनशिप में श्वेता के अलावा 7 अन्य प्रतिभागियों ने भी योग के अलग-अलग आसनों की कैटेगिरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.
इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिलाओं को मिलकर कुल 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. सांची विश्वविद्यालय के कुलपति पंकज राग और कुलसचिव प्रज्ञा अवस्थी ने श्वेता नेमा को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी है. श्वेता पहले भी हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की योग चैंपियनशिप स्पर्धा में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी हैं.