रायसेन। सांची में नगर परिषद के नवागत सीएमओ राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण प्रभारी राजीव श्रीवास्तव और स्टाफ सहित आमजनों ने 3 हजार फलदार पौधे को लगाने का लक्ष्य रखा और इसी कढ़ी में शनिवार को शुभारंभ के अवसर पर करीब 300 पौधे लगाए.
सांची नगर परिषद ने करीब 3 हजार फलदार पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा है और इसी कड़ी में आज 300 पौधे को लगाया गया. वहीं इस अवसर पर सीएमओ राजेंद्र सिंह, पौधरोपण प्रभारी राजीव श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे. सीएमओ ने बताया कि सभी को पेड़ और फलदार पौधे लगाना चाहिए, जिससे कि आने वाले समय में अच्छी बारिश हो सके और पानी की समस्या से बचा जा सके.
सीएमओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले समय में 3 हजार पौधे को लगाने का लक्ष्य रखा है और इसके बाद अशोक के वृक्ष लगाने का भी फैसला किया है. उन्होंने सभी से एक-एक पौधा लगाने और उसके पेड़ बनने तक देखभाल करने की अपील भी की. इस पौधरोपण कार्यक्रम में नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और फलदार पेड़-पौधे लगाए.