रायसेन। रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का आज समापन हो गया. आज रामलीला मंचन में राम, रावण युद्ध की लीला कलाकारों द्वारा अपनी अपनी भूमिका निभाते हुए वर्णन किया. साथ ही राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त किया.
रामलीला मैदान में राम रावण का युद्ध हुआ. जिसको देखने के लिए नगरवासी उपस्थित रहे हर साल की भांति कोरोना को देखते हुए अधिक संख्या एकत्रित नहीं हो सकी. इसी के लिए हिंदू उत्सव समिति एवं रामलीला समिति द्वारा निर्णय लिया गया था कि सादगी पूर्ण तरीके से रामलीला का मंचन किया जाए और कम लोगों को इकट्ठा कर राम रावण का युद्ध कराकर रावण दहन की परंपरा निभाई गई.
इसी के साथ आज रामलीला में सादगी पूर्ण रूप से रामलीला का मंचन हुआ साथ ही रामलीला में रावण दहन किया गया. इस अवसर पर वर राजेश चतुर्वेदी बबलू ठाकुर संदीप दुबे चंद्रकेश में रघुवंशी शिवराज सिंह कुशवाह मनोज कुशवाहा नरेंद्र महेश्वरी लीला सोनी राजेश पंथी सहित हनी समाज सेवी उपस्थित रहे.