रायसेन : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन कुमार सेंगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. चिकित्सा अधिकारी को अनुपस्थित रहने पर संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने निलंबित किया है.
संभागायुक्त ने किया था निरीक्षण
संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने 28 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीवानगंज का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ सेंगर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए.
इस लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर डॉ सेंगर को एमपी सिविल सेवा नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में डॉ सेंगर का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त भोपाल संभाग निर्धारित किया गया है.