रायसेन: मौसम में बदलाव का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ने लगा है. उत्तर भारत के राज्य जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के में पहाड़ों की चोटियों पर इन दिनों बर्फ बारी हो रही है. लगातार दूसरे दिन भी उत्तर से बर्फीली हवा चलीं. ऐसे में दिन के समय भी लोग सर्द हवा से कांपते नजर आए.
मौसम में बदलाव का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ने लगा है. उत्तर भारत के राज्यों जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश पहाड़ों की चोटियों पर इन दिनों भारी बर्फ बारी हो रही है. लगातार दूसरे दिन भी उत्तर से हवा चलने के कारण रायसेन जिले में ठंड का प्रभाव रहा और लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई.
ऐसे में दिन के समय भी लोग सर्द हवा से कांपते नजर आए. शाम के समय गुरुवार को फिर शीत लहर चलने लगीं, जिससे लोगों का कलेजा कंपकंपा उठा. उत्तर से आ रहीं बर्फीली हवाओं के असर से दिन के तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है.
5 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
5 जनवरी तक तेज सर्दी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार मध्य पाकिस्तान के ऊपर एक प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण बनने की संभावना है. इसके साथ ही विषुवतीय हिंद महासागर क्षेत्रों में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, इससे अंचल में शीतलहर चल रही है. खास बात यह है कि 5 जनवरी तक दिन में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है.