रायसेन। पुलिस ने गोहरगंज तहसील के बिनेका गांव में ठेकेदार के यहां 25 दिसंबर को पड़ी डकैती का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है. दो डकैतों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने डकैती में लूटा गए नगद रुपए, ज्वेलरी और हथियार बरामद किए हैं.
डकैती का मास्टरमाइंड फरियादी की मौसी का लड़का है. जबकि एक आरोपी की आइल एजेंसी है.पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस डकैती का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि फरियादी अनिकेत बिल्डिंग मटेरियल का ठेकेदार है. 25 दिसंबर की रात में कुछ डकैतों ने गांव बिनेका में परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी.
हालांकि प्राथमिक तौर पर फरियादी अनिकेत ने करीब 20 लाख की लूट बताई थी. बाद में काफी जेवर घर में ही रखें मिले जो डकैत नहीं ले जा पाए थे. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं डकैती के दो आरोपी बासिद खान और इमरान खान अभी फरार हैं. पुलिस ने डकैती का अधिकांश माल जप्त कर लिया है.