रायसेन। जिले की सिलवानी तहसील में कुछ दिन पहले पुष्पा विद्यालय की शिक्षिका के द्वारा जैन मुनि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले में जैन समाज के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते शिक्षिका के खिलाफ धारा 295 (ए) के तहत FIR दर्ज कर लिया है.
छानबीन के बाद दर्ज हुई FIR: बता दें कि कुछ दिन पहले श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समिति द्वारा शुक्रवार को सिलवानी थाने पहुंचकर पुष्पा विद्यालय की शिक्षिका के द्वारा जैन मुनि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर कार्यवाही की मांग को लेकर थाना प्रभारी मायासिंह को आवेदन दिया गया था. जिसको थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेकर इसकी जांच कराई एवं शिक्षक व अभिभावक एवं बच्चों से पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज की. (Raisen News)
MP News: भोपाल में नो मोबाइल डे की शुरुआत, जैन मुनि ने कराया ई उपवास का अभ्यास
जैन समाज में दुःख और रोष: शिक्षिका के खिलाफ शिकायत में उल्लेख किया गया था कि नगर के पुष्पा विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर सोफिया द्वारा जैन मुनियों और भगवान के विरुद्ध बच्चों के समक्ष अपशब्द एवं गलत तथ्यों के साथ अभद्र टिप्पणी की गई है. इससे जैन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और अभद्र टिप्पणी से जैन समाज में दुःख और रोष व्याप्त है. समाज ने पुष्पा विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर सोफिया के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग की थी, जिसमें सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह के द्वारा एफआईआर दर्ज की गई. (FIR registered against Pushpa Vidyalaya teacher) (Pushpa Vidyalaya teacher )