रायसेन। जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और इसके बाद खुद सुसाइड कर लिया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेगमगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.
घर पर अकेली थी महिला : रायसेन जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में शनिवार देर रात घर में अकेली पत्नी उषा देवी गौड़ उम्र लगभग 45 वर्ष पर उसके ही पति नर्मदा प्रसाद गौड़ ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की दो लड़कियां और दो लड़के हैं. दोनों लड़कियां अपने नजदीकी परिचित लोगों के यहां रामायण का पाठ करने गई थीं. जब लड़कियां अपने घर पहुंची तो उन्होंने अपनी मां को खून में लथपथ पाया. इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर पुलिस को सूचना दी गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
खेत में मिला पति का शव : मौके पर एसडीओपी सहित पुलिस बल पहुंचा और जांच शुरू कर दी. महिला को इलाज के लिए नजदीकी सिविल अस्पताल बेगमगंज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरी घटना में हत्या का शक पति पर जा रहा था पर कुछ दूरी पर ही खेत में उसका भी शव मिला. इस मामले में एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने जांच में पाया कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की. इसके बाद खुद सुसाइड किया. वहीं, थाना प्रभारी संतोष सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी कारणों का पता नहीं लगा है.