रायसेन। गैरतगंज नगर के टेकापार कॉलोनी में फर्नीचर दुकान पर वन विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. जहां से अवैध सागौन की लकड़ी जब्त की गई है. वन विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी जब्त कर दुकान को सील कर दिया और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
वन विभाग को मुखबिर से बेशकीमती सागौन लकड़ी चोरों के गैरतगंज लाने की जानकारी मिली जिसके बाद वन अमले ने निगरानी शुरु कर दी. इसी दौरान टेकापार कॉलोनी क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने दो लोगों को बेशकीमती सागौन के साथ पकड़ा.
पूछताछ में आरोपियों ने सागौन को टेकापार कॉलोनी में लाइसेंसी दुकानदार नमन फर्नीचर के यहां पहुंचाने की बात बताई. जिसके बाद वन अमले ने नमन फर्नीचर की दुकान पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त की गई. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.