रायसेन। बरेली पिपरिया रोड पर ग्राम बाग पिपरिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह आवागमन रोक दिया गया है. एमपीआरडीसी ने तीन दिन में डाइवर्ट रोड बनाने की बात कही है.
रोज सैकड़ों की संख्या में चल रहे रेत के डंपरों की वजह से बाग पिपरिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, पुलिया लगभग 30 साल पुरानी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ओवरलोड डंपर तेज गति से निकला, जिसके बाद पुलिस धंस गई. पुलिया के धंसने से गांव के लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एमपीआरडीसी ने कहा अगले 3 दिन में डाइवर्ट रोड बनाने की बात कही है.
रायसेन जिले की बरेली पिपरिया मार्ग पर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. यहां से छिंदवाड़ा-नागपुर से पंचमढ़ी लोग आते- जाते हैं, जिले की तीन रेत खदानों के डंपर भी यहीं से आते जाते हैं.