ETV Bharat / state

बरेली पिपरिया रोड पर क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, वाहनों का आवागमन रोका गया

एक ओवरलोड डंपर के तेजी से पुल से निकलने पर पुलिया धंस गई जिससे परिवहन में परेशानी हो रही है. साथ ही भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है.

क्षतिग्रस्त पुलिया
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 10:26 AM IST

रायसेन। बरेली पिपरिया रोड पर ग्राम बाग पिपरिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह आवागमन रोक दिया गया है. एमपीआरडीसी ने तीन दिन में डाइवर्ट रोड बनाने की बात कही है.

क्षतिग्रस्त हुई पुलिया

रोज सैकड़ों की संख्या में चल रहे रेत के डंपरों की वजह से बाग पिपरिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, पुलिया लगभग 30 साल पुरानी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ओवरलोड डंपर तेज गति से निकला, जिसके बाद पुलिस धंस गई. पुलिया के धंसने से गांव के लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एमपीआरडीसी ने कहा अगले 3 दिन में डाइवर्ट रोड बनाने की बात कही है.

रायसेन जिले की बरेली पिपरिया मार्ग पर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. यहां से छिंदवाड़ा-नागपुर से पंचमढ़ी लोग आते- जाते हैं, जिले की तीन रेत खदानों के डंपर भी यहीं से आते जाते हैं.

रायसेन। बरेली पिपरिया रोड पर ग्राम बाग पिपरिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह आवागमन रोक दिया गया है. एमपीआरडीसी ने तीन दिन में डाइवर्ट रोड बनाने की बात कही है.

क्षतिग्रस्त हुई पुलिया

रोज सैकड़ों की संख्या में चल रहे रेत के डंपरों की वजह से बाग पिपरिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, पुलिया लगभग 30 साल पुरानी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ओवरलोड डंपर तेज गति से निकला, जिसके बाद पुलिस धंस गई. पुलिया के धंसने से गांव के लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एमपीआरडीसी ने कहा अगले 3 दिन में डाइवर्ट रोड बनाने की बात कही है.

रायसेन जिले की बरेली पिपरिया मार्ग पर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. यहां से छिंदवाड़ा-नागपुर से पंचमढ़ी लोग आते- जाते हैं, जिले की तीन रेत खदानों के डंपर भी यहीं से आते जाते हैं.

Intro:जिले के बरेली पिपरिया रोड पर ग्राम बाग पिपरिया के पास एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई जिससे वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया अचानक यह पुलिया धशक गई बरेली पुलिस ने दोनों तरफ लगाए अस्थाई बेरियल भारी वाहन सहित सभी छोटे-बड़े वाहनों को इस पुलिया से नहीं निकलने दिया जा रहा गांव के अंदर से आ रहे वाहन तेंदूनी नदी में फस रहे यात्रियों सहित बड़े वाहन चालकों को हो रही खासी परेशानी एमपीआरडीसी ने कहा अगले 3 दिन में डाइवर्ट रोड बना देंगे।


Body:रायसेन जिले की बरेली पिपरिया मार्ग पर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं यहां से छिंदवाड़ा नागपुर पंचमणि लोग आते जाते हैं और भारी वाहनों का रोज सैकड़ों की संख्या में निकलना होता है जिले की तीन रेत खदानों के डंपर भी यहीं से आते जाते हैं रोज सैकड़ों की संख्या में चल रहे रेत के डंपर ओं की वजह से बाग पिपरिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि बात भी सही भी है लगभग 30 साल पुरानी इस रोड की पुलिया कितना वजन सह पाती आज कल और भी पुरानी पुलियों का यही हर्ष होने वाला है एमपीआरडीसी समय पर इनका रखरखाव करे तो ऐसी स्थिति ना बने वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ओवरलोड डंपर तेज गति से निकला और अचानक आवाज आई देखा तो पुलिया धसक चुकी थी।

Byte-कुंवर सिंह मुकाती टी आई।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.