रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गव तथा सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत सिलवानी तहसील के प्रतापगढ़ के मढ़ई-मेला तथा लोक कल्याण शिविर में सम्मिलित हुए. उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत दो करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर रामपाल सिंह ने कहा कि सिलवानी क्षेत्र में जो भी विकास कार्य अधूरे रह गए हैं या जो अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं, उनको भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा. वहीं जिन लोगों के राशन कार्ड में नाम कट गए हैं जुड़वाएं जाएंगे. सिलवानी संपूर्ण क्षेत्र में विकास की कोई भी कमी नहीं रहेगी.
कार्यक्रम को संबोधित विधायक ठाकुर रामपाल सिंह के कार्यों को सराहा और कहा कि जो विधायक, सांसद अपने क्षेत्र में विकास करता है जनता के विश्वास पर खरा उतरता है, उसे ही जनता आशीर्वाद देती है. ठाकुर रामपाल सिंह को यही वजह जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता है उस क्षेत्र में सबसे अधिक मतों से विजय रहते हैं.