ETV Bharat / state

उपार्जन केंद्र ने लौटाया 35 किसानों का 500 क्विंटल चना, किसान हो रहे परेशान - Udaipura Assembly Constituency

रायसेन के उपार्जन केंद्र से 35 किसानों का 500 क्विंटल चना वापस कर दिया गया. वहीं किसानों का कहना है कि अगर चने में किसी अन्य फसल के दाने मिल रहे हैं तो इसमें हमारी क्या गलती.

Procurement centre returns  500 quintals grams of 35 farmers in raisen
उपार्जन केंद्र ने लौटाया 35 किसानों का 500 क्विंटल चना
author img

By

Published : May 8, 2020, 12:32 AM IST

रायसेन। जिले के समर्थन मूल्य पर होने वाली चना और मसूर की खरीदी की जा रही है. लेकिन सरकार के मापदंडों के अनुसार चने में कुछ भी दाने तेवड़ा के पाए जाते हैं तो वह सरकार के मानकों के हिसाब से सही नहीं है, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं. जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर चना मसूर खरीदने के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें देवरी क्षेत्र के आस्तिक वेयर हाउस पर तीन केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमे थाला दिघावन, पांजरा, आलीबाडा, केंद्र पर लगभग तीन दिन में 35 किसानों का 500 क्विॆटल चना वापस किया गया है.

वही किसानों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते किसानों को अपनी फसल वापस ले जानी पड़ रही है. वहीं किसानों ने बताया कि अगर चने में कुछ दाने अन्य फसल के मिल रहे हैं, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं और इन दानों को हम नहीं हटा सकते. इसलिए सरकार को इस विषय पर सोचना चाहिए और हमारी समस्या का हल करना चाहिए.

रायसेन। जिले के समर्थन मूल्य पर होने वाली चना और मसूर की खरीदी की जा रही है. लेकिन सरकार के मापदंडों के अनुसार चने में कुछ भी दाने तेवड़ा के पाए जाते हैं तो वह सरकार के मानकों के हिसाब से सही नहीं है, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं. जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर चना मसूर खरीदने के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें देवरी क्षेत्र के आस्तिक वेयर हाउस पर तीन केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमे थाला दिघावन, पांजरा, आलीबाडा, केंद्र पर लगभग तीन दिन में 35 किसानों का 500 क्विॆटल चना वापस किया गया है.

वही किसानों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते किसानों को अपनी फसल वापस ले जानी पड़ रही है. वहीं किसानों ने बताया कि अगर चने में कुछ दाने अन्य फसल के मिल रहे हैं, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं और इन दानों को हम नहीं हटा सकते. इसलिए सरकार को इस विषय पर सोचना चाहिए और हमारी समस्या का हल करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.