रायसेन। जिले के समर्थन मूल्य पर होने वाली चना और मसूर की खरीदी की जा रही है. लेकिन सरकार के मापदंडों के अनुसार चने में कुछ भी दाने तेवड़ा के पाए जाते हैं तो वह सरकार के मानकों के हिसाब से सही नहीं है, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं. जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर चना मसूर खरीदने के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें देवरी क्षेत्र के आस्तिक वेयर हाउस पर तीन केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमे थाला दिघावन, पांजरा, आलीबाडा, केंद्र पर लगभग तीन दिन में 35 किसानों का 500 क्विॆटल चना वापस किया गया है.
वही किसानों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते किसानों को अपनी फसल वापस ले जानी पड़ रही है. वहीं किसानों ने बताया कि अगर चने में कुछ दाने अन्य फसल के मिल रहे हैं, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं और इन दानों को हम नहीं हटा सकते. इसलिए सरकार को इस विषय पर सोचना चाहिए और हमारी समस्या का हल करना चाहिए.