रायसेन। देशभर में लॉकडाउन है और सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. वहीं कई जरुरी जगहों पर सशर्त काम चल रहा है, लेकिन इन जगहों पर भी सोशल डिस्टेंस के नियम की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं. जिले के सिलवानी में दुकानदारों के द्वारा भी सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया गया.
कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लॉकडाउन में 20 अप्रैल को 6 बजे 12 बजे तक की कुछ दुकान को छूट दी गई, लेकिन इसका कुछ दुकानदारों ने उल्लंघन भी किया. दुकानदारों ने दुकान खोलने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान नहीं रखा गया. किओस्क बैंक पर लग रही भीड़ ने सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई दी.
एसबीआई, सेन्ट्रल बैंक सहित अधिकतर जगह पर यही हाल दिखाई दिया. जबकि सिलवानी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने सभी को समझाइश भी दी, लेकिन इसका कुछ दुकानदारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता दिखाई दिया. जिसके बाद उनकी फोटो खींच कर कार्रवाई की करने की बात कही गई.