रायसेन। प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश के चलते कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया है और लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. वहीं रायसेन के सांची विकासखंड में 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों में पानी भर गया है.
आफत की बारिश ने लोगों को रात्रि जागरण करने पर मजबूर कर दिया. लोग रातभर घरों से पानी फेंकते नजर आए. दीवानगंज, अंबाडी, सांची, सलामतपुर में घरों और सड़कों पर पानी भरने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. घर और रोड तालाब जैसे नजर आने लगे हैं. पानी भरने से लोगों को लाखों का नुकसान हो गया है. ओढ़ने-बिछाने और खाने-पीने का लोगों का सामान खराब हो गया है.