रायसेन। पूरा देश इस समय कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. इसी बीच कई कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर भी लौट रहे हैं. रायसेन जिले में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 42 पर पहुंच गई है और मंगलवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
इसके साथ ही वार्ड- 6 की एक छोटी बच्ची फासिया और मंडीदीप की छात्रा को भी स्वस्थ होने के बाद भोपाल चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज की गया है. बता दें की अभी तक कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हैं, जिसमें से 42 मरीज ठीक हो चुके हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है.
19 लोगों में से 15 का रायसेन और 4 लोगों का भोपाल में इलाज जारी है, जहां रायसेन में एक दो दिन में एक साथ कई लोगों की और छुट्टी हो सकती है. जहां प्रशासन ने लोगों से उनका सहयोग करने और घर पर ही सुरक्षित रहने की अपील की है.