रायसेन। बीजेपी कार्यकर्ता रवि मालवीय को थाने में बुलाकर मोबाइल छीनकर पोस्ट डिलीट करने और मानसिक प्रताड़ना देने के मामले को मुदित शेजवार ने अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात बताया है. उन्होंने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और मंत्री द्वारा अनैतिक प्रभाव डालने की निंदा की और कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सांची विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता मुदित शेजवार ने कहा कि किसी भी स्थिति में वह अन्याय सहन नहीं करेंगे. जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, सांची विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाकर तंग किया जा रहा है .
बता दें कि देहगांव में बीजेपी कार्यकर्ता रवि मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. उस पोस्ट को हटाने के लिए देहगांव थाना प्रभारी ने रवि मालवीय को थाने में बुलाकर उसका मोबाइल छीनकर उस पोस्ट को हटाया और 2 घंटे तक थाने में बिठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ना दी. थाना प्रभारी का कहना था कि उसे ऊपर से फोन आया है, इसलिए यह कार्रवाई की गई.