रायसेन। जिले की गैरतगंज तहसील के कस्बा गढ़ी में सोमवार को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चे पास के तालाब में नहाने गए थे, जहां से शाम तक वापस न आने के बाद उनकी खोजबीन हुई. तब जाकर घटना का पता चला. तालाब में दोनों बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
तालाब के किनारे रखे मिले कपड़े : कस्बा गढ़ी निवासी फ़ईम खां राइन का 12 वर्षीय पुत्र फ़ैसल एवं अनवार चौधरी का पुत्र अमन 12 वर्ष गढ़ी के नजदीक एक खेत में बने निजी तालाब में सोमवार दोपहर को नहाने गए थे. देर शाम तक दोनों घर वापस नहीं लौटे. बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान तालाब के किनारे पर दोनों बच्चों के कपड़े रखे मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से तालाब से बच्चों को निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए गैरतगंज अस्पताल भिजवाया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे : घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए. मौके पर तहसीलदार बीके सिंह, नायब तहसीलदार नीरु जैन, थाना प्रभारी महेश डांडेकर गढ़ी पुलिस सहित एवं प्रशासन की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की. अफसरों ने घटना का पंचनामा बनवाया. इस घटना के बाद परिजनों के साथ ही रहवासियों में मातम का माहौल है. मृतक बालक फ़ैसल कक्षा 8 वीं एवं अमन कक्षा 7 वीं का छात्र था. दोनों शासकीय मिडिल स्कूल गढ़ी में पढ़ रहे थे.