रायसेन। मध्यप्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ.विजयलक्ष्मी साधो ने ग्राम बारला में स्थित सांची बौद्ध विश्वविद्यालय में पहुंचकर बौद्ध विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार किए जाने के दिशा निर्देश दिए. मंत्री विजय लक्ष्मी साधो ने इस दौरान सांची बौद्ध विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया एवं पीएचडी के विद्यार्थियों से मुलाकात की.
मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में विभिन्न प्रकार की संस्कृति हर 40-50 किलोमीटर में देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि सांची बौद्ध विश्वविद्यालय के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को बुद्धिजम की तरफ आगे ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सांची बौद्ध विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और शार्क देशों के अधिक से अधिक विद्यार्थी अध्ययन करने आएं ऐसा वातावरण विश्वविद्यालय में तैयार किया जाएगा.