रायसेन। थाना बाड़ी जिला रायसेन अंतर्गत हुई लूट की वारदात का खुलासा बाड़ी पुलिस ने महज 24 घंटों के अंदर करने में सफलता प्राप्त की है. दिनांक 19 मार्च 2021 को फरियादी मुन्ना मिर्धा उम्र 42 साल निवासी ग्राम नागपुर डूमर थाना भारकच्छ ने रिपोर्ट किया कराई थी.
सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए आईआरएडी ऐप तैयार
ये है पूरा मामला
फरियादी गाँव से अपने बच्चों सत्यम और शिवानी के साथ मोटर साइकिल से बैंक से पैसा निकालने के लिए बाड़ी आया था. मुन्ना स्टेट बैंक बाड़ी से 20 हजार रूपये निकालकर एक लाल रंग के थैले में रखकर मोटर साईकिल से अपने घर लौट रहा था, कि दिन के करीब पोने तीन बजे जब वह बकतरा रोड़ गैंस एजेंसी के आगे पहुँचा, तभी पीछे से एक मोटर साइकिल पर बैठे दो बदमाशों ने बगल मे आकर उनकी चलती गाड़ी से रुपये वाला थैला छीनते हुए बकतरा तरफ भाग निकले. थैला छीनने के कारण ये तीनों मोटर साइकिल से गिर पड़े और इन्हें चोटे आई. रिपोर्ट पर अज्ञात दो आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 392, 34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना तथा अनुविभागीय अधिकारी बाड़ी राठौर के सुपरविजन में थाना प्रभारी बाड़ी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई थी. साथ ही दोनों आरोपियों पर तीन हजार का नगद इनाम घोषित किया गया था.
कुछ इस तरह आए पुलिस की गिरफ्त में
विवेचना में भारतीय स्टेट बैंक बाड़ी और बकतरा रोड स्थित दुकानों के सीसीटीवी फुटेज के जांच और विश्लेषण से काले रंग की मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति संदिग्ध पाए गए. उनके फुटेज को तकनीकी माध्यम से बेहतर फोटो डेवलप कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर किया गया और संदेहियों के मोटर साईकिल के संबंध में जानकारी ली गई. आज दिनांक 21 मार्च 2021 को मुखबिर की सूचना पर संदेही विष्णु कुमार उर्फ छोटू ठाकुर पिता गोपाल सिंह उम्र 29 साल और नारायण सिंह उर्फ मंत्री पिता गप्पू लाल अहिरवार उम्र 22 साल दोनों निवासी हरसिली को पकड़ा गया. उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध करना स्वीकार किया, जिस पर उनके बताए अनुसार लूट की कुल रकम में से 15 हजार 200 रूपये नगदी, लूट की राशि के खरीदा गया एक मोबाईल फोन और सिम जप्त कर लिए गए हैं.
लूट के अपराधियों को लगभग 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लूट का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला के निर्देशन में गठित टीम की सराहनीय भूमिका रही हैं. पुलिस अधीक्षक रायसेन ने टीम में शामिल सभी सदस्यों के इस सराहनीय काम की प्रशंसा करते हुए सभी को उचित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है.