रायसेन। शनिवार शाम करीब 3 बजे के आसपास रायसेन के वनगंवा के क्रेसर में गिट्टी लेने गए एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया और उसके साथियों पर हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की. पुलिस फिलहाल परिजनों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है और वहीं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार वनगंवा निवासी पुरषोत्तम सिंह बैरागी अपने दो साथियों के साथ नए क्रेसर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गिट्टी भरने गया था. बताया जा रहा है कि लौटते समय मानपुर के पास एक वाहन से उनके ट्रैक्टर की टक्कर हो गई, जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से पुरषोत्तम की मौत हो गई, वहीं उसके साथी मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए. हालांकि मौत के कारण की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.