रायसेन। कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा विश्व त्राहि-त्राहि मचा रहा है. ऐसे समय में जिले के महामंडलेश्वर राघवदास जी महाराज ने आजीबो-गरीब दावा किया है. उन्होंने कहा है कि गाय के संपर्क में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोना नहीं होगा. यदि गाय के संपर्क में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोना हुआ तो वे उसके परिवार का जीवनभर भरण पोषण करेंगे.
राघवदास जी का दावा है कि गाय के रखने और उसके संपर्क में रहने से सर्दी, जुखाम और बुखार के अलावा टीवी तक नहीं होता. कोरोना वायरस जानवरों पर अटैक नहीं करता. यदि कोई एक सप्ताह तक गाय के संपर्क में रहे और गोबर से स्नान करने के साथ गौमूत्र का सेवन और कंडे की धुनी लेगा तो उसे कोरोना क्या कोई भी बिमारी नहीं छू सकती है.
उन्होंने कहा कि ये बात वैज्ञानिकों ने भी मानी है कि एक मात्र गाय ही ऐसा पशु है, जो 24 घण्टे आक्सीजन देती हैं. वहीं गाय के दूध ,गोबर ,मूत्र ,दही और घी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कोरोना को पास नही आने देते हैं. राघवदास जी का कहना है कि उनके गांव बोरास में हर घर में गाय है, इस लिए कोरोना उनके गांव में प्रवेश नहीं कर सकता है.