रायसेन। जहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भू-माफियाओं, खनिज माफियाओं, जंगल माफियाओं से सख्ती से निपटने के लिए ऐलान कर रहे हैं, वहीं भू-माफियाओं पर इसका कोई भी असर दिखाई नहीं दे रहा है. धड़ल्ले से अवैध उत्खनन जारी है. सामान्य वन मण्डल रायसेन सर्किल के तहत दीवानगंज गीदगड़ वनबीट में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. गुफा मंदिर की 17 एकड़ जमीन और सरकारी जमीन पर अवैध ईट के भट्टें लगे हुए हैं. जहां सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. वहीं सैकड़ों सागौन के पेड़ों को काटकर ईंट के भट्टों में झोंका जा रहा है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी इन भू-माफियाओं पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
- माफिया का एकक्षत्र जंगल राज
इस क्षेत्र में माफियाओं के एकक्षत्र खुला जंगल राज चल रहा है. शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन सहित वनविभाग से जुड़े अधिकारी खामोश बनकर तमाशा देख रहे हैं ग्रामीणों में गुफा मंदिर के महंत ने सीएम शिवराज सिंह सहित रायसेन जिले के राजस्व, वन महकमे के अधिकारियों से इस मामले में शिकायत कर चुके हैं. इसके बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी गहरी नींद से नहीं जाग रहे हैं. आवेदन में शिकायत की है कि गीदगड़ क्षेत्र सहित गुफा मंदिर की निजी जमीन पर अवैध ईंट भट्ठों का संचालन और अवैध रूप से उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है. इन ईंट भट्ठों में जंगल की इमारती लकड़ी सागौन सहित जलाऊ लकड़ियां ईंधन के रूप में झोंककर ईंटों को पकाकर महँगे दामों में भोपाल बेचकर कमाई करने में जुटे हुए हैं.
- जिम्मेदार अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब
जब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो वन मंडल अधिकारी राजेश कुमार खरे का कहना है कि, यह जमीन वन विभाग में नहीं आती है. जब अनुविभागीय अधिकारी एलके खरे से बात की गई तो उनका कहना है कि यह जमीन वन विभाग की है. आगे जांच करके पता कर लेंगे की जमीन वास्तव में किसकी है. जिम्मेदार अधिकारी गोलमोल जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से इस तरह पल्ला झाड़ लेते हैं.
- अवैध खनन को रोकने की मांग
भोपाल छोला मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीश्री 1008 महंत जगदीश दास त्यागी ने भी साधु महात्माओं के दल के साथ मौके पर पहुंचे. महंत जगदीश दास त्यागी ने गीदगढ़ स्थित 17 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों से वापस दिलाए जाने की मांग की है.