ETV Bharat / state

कुशवाहा समाज ने धूम-धाम से मनाई लव-कुश जयंती, निकाली भव्य शोभा यात्रा

रायसेन जिले की सिलवानी तहसील में कुशवाहा समाज ने लव-कुश जंयती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली. इस यात्रा में स्थानीय विधायक रामपाल सिंह भी शामिल हुये.

विधायकःरामपाल सिंह
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:44 PM IST

रायसेन। जिले के सिलवानी कुशवाहा समाज ने लवकुश जयंती पर शोभायात्रा निकाली. कुशवाहा समाज संघ ने हर्षोल्लास के लवकुश जयंती मनाई. जिसमें युवक-यवतियों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया. इस शोभा यात्रा में सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने भी शिरकत की.

कुशवाहा समाज ने धूम-धाम से मनाई लव-कुश जयंती

कुशवाहा समाज के लोगों ने लव-कुश जयंती पर भगवान शिव के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. जिसके बाद शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें लवकुश के साथ महर्षि वाल्मिकी की प्रतिकात्मक छवि को झांकी में दिखाया गया.
इसके अलावा शोभा यात्रा में समाज की लड़कियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और तलवारबाजी से लोगों को अंचिभित कर दिया.

रायसेन। जिले के सिलवानी कुशवाहा समाज ने लवकुश जयंती पर शोभायात्रा निकाली. कुशवाहा समाज संघ ने हर्षोल्लास के लवकुश जयंती मनाई. जिसमें युवक-यवतियों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया. इस शोभा यात्रा में सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने भी शिरकत की.

कुशवाहा समाज ने धूम-धाम से मनाई लव-कुश जयंती

कुशवाहा समाज के लोगों ने लव-कुश जयंती पर भगवान शिव के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. जिसके बाद शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें लवकुश के साथ महर्षि वाल्मिकी की प्रतिकात्मक छवि को झांकी में दिखाया गया.
इसके अलावा शोभा यात्रा में समाज की लड़कियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और तलवारबाजी से लोगों को अंचिभित कर दिया.

Intro:लवुकश जंयती पर निकला विशाल चल समारोह

सिलवानी विधायक रामपाल सिह  हुए षामिल

सिलवानी। लवकुश जयंती के अवसर पर कुशवाहा समाज संघ सिलवानी द्वारा नगर में विषाल षोभायात्रा निकाली गई एवं लवकुष जंयती परम्परागत रूप् से हर्शोल्लास के साथ मनाई गई। श्री षिवमंदिर गांधी आश्रम से अखाड़ो के साथ श्री लवकुष जी की प्रतिकात्मक झांकी के साथ षोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें अखाड़ो के युवा ढोलकों की थाप पर लेझमें बजाते एवं अखाड़े के विभिन्न करतब दिखाते हुए चल रहे थे। कन्याएं सिर पर मंगल कलष लेकर मंगलगान करती चल रही थी। षोभा यात्रा का नगर में जगह जगह पर स्वागत किया गया। पूजा अर्चना की जाकर प्रसाद का वितरण किया गया। 
सिलवानी विधायक हुए ।

आकर्शक का केन्द्र रही झांकियां

शोभा यात्रा से पूर्व श्री शिवमंदिर गांधी आश्रम पर कार्यक्रम के  प्रारंभ मे कुशवाह समाज द्वारा विशेष पूजा अर्चना की की गई। कुशवाहा समाज द्वारा श्री लवकुश जी के साथ महर्षि बाल्मिकी जी की प्रतिकात्मक रूप में बनाई गई झांकी प्रदर्शित की गई जो आकर्षण का केन्द्र रही। शोभा यात्रा मे  लव कुश की झांकी बनाई जो आकर्षक का केन्द्र रही। वही इसवार हनुमान के रूप में बनी झॉकी विशेष रही । 


महिलाओ ने दिखाऐ अखाडे में हुनर

लवकुष जयंति के चल समारोह में अखाडे में लडकियो ने भी तलवार वाजी एवं बनेठी आदी को धुमाकर अखाडे में अपने अपने हुनर को दिखाया । Body:लवुकश जंयती पर निकला विशाल चल समारोह

सिलवानी विधायक रामपाल सिह  हुए षामिल

सिलवानी। लवकुश जयंती के अवसर पर कुशवाहा समाज संघ सिलवानी द्वारा नगर में विषाल षोभायात्रा निकाली गई एवं लवकुष जंयती परम्परागत रूप् से हर्शोल्लास के साथ मनाई गई। श्री षिवमंदिर गांधी आश्रम से अखाड़ो के साथ श्री लवकुष जी की प्रतिकात्मक झांकी के साथ षोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें अखाड़ो के युवा ढोलकों की थाप पर लेझमें बजाते एवं अखाड़े के विभिन्न करतब दिखाते हुए चल रहे थे। कन्याएं सिर पर मंगल कलष लेकर मंगलगान करती चल रही थी। षोभा यात्रा का नगर में जगह जगह पर स्वागत किया गया। पूजा अर्चना की जाकर प्रसाद का वितरण किया गया। 
सिलवानी विधायक हुए ।

आकर्शक का केन्द्र रही झांकियां

शोभा यात्रा से पूर्व श्री शिवमंदिर गांधी आश्रम पर कार्यक्रम के  प्रारंभ मे कुशवाह समाज द्वारा विशेष पूजा अर्चना की की गई। कुशवाहा समाज द्वारा श्री लवकुश जी के साथ महर्षि बाल्मिकी जी की प्रतिकात्मक रूप में बनाई गई झांकी प्रदर्शित की गई जो आकर्षण का केन्द्र रही। शोभा यात्रा मे  लव कुश की झांकी बनाई जो आकर्षक का केन्द्र रही। वही इसवार हनुमान के रूप में बनी झॉकी विशेष रही । 


महिलाओ ने दिखाऐ अखाडे में हुनर

लवकुष जयंति के चल समारोह में अखाडे में लडकियो ने भी तलवार वाजी एवं बनेठी आदी को धुमाकर अखाडे में अपने अपने हुनर को दिखाया । 
उदबोधन =
सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह जी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.