रायसेन। विश्व धरोहर स्मारक सांची की विरासत से पर्यटकों और लोगों को रू-ब-रू कराने के लिए लाइट एंड साउंड शो का पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने शुभारंभ किया. अब सांची में आने वाले पर्यटकों को एक नया अनुभव मिलेगा.इस अवसर पर पर्यटन मंत्री बघेल ने कहा कि सांची विश्व धरोहर है और एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. यहां देश-प्रदेश से ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों से भी बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक नया अवसर होगा, जब उन्हें लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से स्तूप के इतिहास सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी.
पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने ये भी कहा कि हम जब भी अपने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए कुछ नया करते हैं, तो उससे हमारे क्षेत्र और प्रदेश की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर छवि बनती है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सांची को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित कर सकें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जाएंगे कि यहां निवेश को भी प्रोत्साहन मिले. उन्होंने कहा कि सांची में टूरिज्म को और अधिक बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध हो सके, इस दिशा में योजना बनाकर कार्य किया जाएगा और इसमें स्थानीय लोगों की भी सहभागिता होगी.