रायसेन। कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन के दौरान प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी में दम है तो सिद्ध करके बताएं कि हमने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी का कर्ज माफ कर उन्हें सर्टिफिकेट भी दिए हैं.
यही नहीं उन्होंने कहा कि यह बात हमारे मुख्यमंत्री ने भी कही है कि यदि किसी को लिस्ट चाहिए हो तो पेन ड्राइव लेकर आए और जानकारी ले जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सर्टिफिकेट के माध्यम से यह सिद्ध किया है कि 23 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है. साथ ही 72 हजार रुपये देने की बात है, जो हमने कहा है वह हम करके दिखाएंगे. इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह हम घोषणाएं नहीं करते और न ही लोगों से झूठे वादे करते, हम जो कहते वह करते हैं.
रायसेन जिले के होशंगाबाद से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी शैलेंद्र दीवान के लिए किए गए कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने यह बयान दिया. वहीं कांग्रेस सांसद प्रत्याशी शैलेंद्र दीवान ने बताया कि कांग्रेस का मुख्य मुद्दा किसान और बेरोजगारी है, इसी मुद्दे के साथ हम चुनाव लड़ेंगे.