रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पिछले एक माह से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच रविवार की दोपहर लोगों के लिए राहत लेकर आई. रायसेन में दिनभर चिलचिलाती धूप और लू के बाद दोपहर को अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिससे गर्मी से कुछ लोगों को राहत मिली, जिले के कई गांवों और इलाकों में तेज बारिश करीब 20 मिनट तक हुई. गौरतलब है कि पिछले एक माह से जिले में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. तापमान 43.44 डिग्री के करीब पहुंच गया है.
राजधानी में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना
पिछले एक-दो दिन से बादलों के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. जिले में रविवार दोपहर बाद तक तेज धूप थी. दोपहर में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं के थपेड़े इस कदर थे, कि छांव में खड़े होने के बाद भी तपिश का एहसास हो रहा था. इसके बाद दोपहर को घने बादल छा गए और फिर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश के दौरान चमचमाती धूप का नजारा देखते ही बन रहा था. जिससे फिजा में एक अलग ही चमक फैली हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह प्रदेश के कई जिलों में मौसम के उलट-फेर होते रहेंगे. मौसम विभाग का दावा है कि प्रभावित क्षेत्रों में आंधी बिजली गर्जना और बारिश का जोर रहेगा.
बारिश से गेहूं के खराब होने की समस्या
जिले में हुई अचानक इस बारिश के कारण जिला प्रशासन के साथ किसान खासे परेशान हैं. किसानों की फसलें तुलाई केंद्रों और दूसरे स्थानों पर खुले में रखी हुई हैं. ऐसे में हुई बेमौसम बारिश के चलते किसानों को अपनी उपज खराब होने का डर बना हुआ है. वहीं इस बारे के कारण कई स्थानों पर खुले में रखे गेहूं के गीले होने की संभावनाएं बन गई है. जिनका परिवहन समय रहते नहीं हो पाया.