रायसेन। मध्य प्रदेश में आज से टीकाकरण महा अभियान शुरू हो गया है. अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीने लगवाने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की जा रही है. इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी (Health Minister Dr Prabhu Ram Choudhary) ने शहर के मुख्य मार्गो से होकर साइकिल यात्रा निकाली, जिसमें प्रशासनिक अमले के साथ कार्यकर्ता और विद्यार्थी भी शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री ने शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर दीप प्रज्वलित कर वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया.
तिलक लगाकर कर रहे लोगों का स्वागत
मीडिया से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व में टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के 52 जिलों में 7000 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) बनाए गए हैं. प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर उत्सवी माहौल है और जो भी लोग वैक्सीन लगवाने सेंटर पर आ रहे हैं. उनका तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है. वहीं प्रदेश में हर दिन 10 लाख का लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि जिस तरह से लोग टीका लगवाने को लेकर जागरूक हैं, उस हिसाब से हम दस लाख के टारगेट को भी पूरा करेंगे. यह महा अभियान 30 तारीख तक चलेगा.
Kailash ने किया योग, कहा - योग और वैक्सीनेशन से भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा
लोगों को किया जा रहा जागरूक
वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को महाअभियान की जानकारी देने के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य सहित दूसरे विभागों के अधिकारियों द्वारा भी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके अलावा वॉलिंटियर्स, एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता, कोटवार सहित अन्य मैदानी अमले द्वारा घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन की समझाईश दे रहे है.