रायसेन। कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. खेतों में खड़ी मूंग की फसल चंद घंटे में टिड्डी दल चट कर दे रहा है. राजस्थान से आया टिड्डी दल रायसेन जिले में जमकर उत्पात मचा रहा है.
लाखों की तादाद में राजस्थान से आया टिड्डी दल सीहोर जिले के सीमाओं से होते हुए रायसेन में घुस गया है. जहां से ये दल दो भागों में बंट गया. एक दल रातापानी सेंचुरी एरिया के जंगलों में पहुंचा, तो दूसरा ओबेदुल्लागंज क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. जिला प्रशासन ने रायसेन के सभी गांवों में अलर्ट जारी किया है.
मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार, सहित कृषि वैज्ञानिकों ने फायर बिग्रेड की मदद से पेड़ों पर दवा की बौछार की. साथ ही सरकारी वाहनों में हूटर की आवाज से गांव में आये टिड्डी दल को भागने का प्रयास किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, हवा के रुख के साथ टिड्डी दल अपनी दिशा बदल सकता है. बमनई गांव में दवा के छिड़काव से 10 से 15 प्रतिशत टिड्डी को मारा जा चुका है. जिला प्रशासन व कृषि विभाग पूरी तरह मुस्तैद है.