रायसेन। जिले के उदयपुरा में पहली ही बारिश में नगर पंचायत के दावों की पोल खुल गई. शहर में पहली बारिश में ही बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शहर की सड़कों पर पानी भर गया है, यही नहीं कई दुकानों में भी पानी भर गया है. जिससे दुकानों में रखा सारा सामान भींग गया. नगर परिषद द्वारा पानी की निकासी सही व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है.
उदयपुरा में पहली ही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. महज एक घंटे की बारिश से पूरा शहर तालाब बन गया. दुकानों में भी पानी भर गया. मुख्य बाजार, सब्जी मंडी ,कपड़ा मार्केट सहित दुकानों में पानी भर गया है. बाजारों में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था. इसके अलावा मोबाइल ,इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ें की दुकानों में पानी भर गया है. जगह- जगह पानी भर जाने से नगर परिषद के दावों की पोल खुल गई है.