रायसेन। जिले के देवरी गांव के बरखदा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाए जा रहे तेंदूपत्ता के बोरों में आग गई. आग इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में रखे तेंदूपत्ता के 50 से ज्यादा बोरे जलकर खाक हो गए. जब आग की खबर आसपास के ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. जब फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, तब तक वाहन सहित तेंदूपत्ता के बोरे जलकर खाक हो चुके थे.
रेंजर एन आर इबने ने बताया कि चालक देवरी गांव से तेंदूपत्ता से भरे बोरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ला रहा था. ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग कैसे लगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. जिसकी जांच की कराई जा रही है. रेंजर ने बताया कि मुझे इस मामले की सूचना ठेकेदार ने नहीं दी है और जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई भी ठेकेदार को ही करनी होगी.
- तेंदूपत्ता से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग
- आग लगने की वजह का खुलासा नहीं
- फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू