ETV Bharat / state

तेंदूपत्ते से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, सभी बोरे जलकर हुए खाक - लापरवाह ठेकेदार

रायसेन के देवरी गांव के बरखदा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाए जा रहे तेंदूपत्ते के बोरों में अज्ञात कारणों के चलते आग गई. वाहन में रखे तेंदूपत्ते के 50 से ज्यादा बोरे जल गए.

raisen
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 9:40 AM IST

रायसेन। जिले के देवरी गांव के बरखदा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाए जा रहे तेंदूपत्ता के बोरों में आग गई. आग इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में रखे तेंदूपत्ता के 50 से ज्यादा बोरे जलकर खाक हो गए. जब आग की खबर आसपास के ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. जब फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, तब तक वाहन सहित तेंदूपत्ता के बोरे जलकर खाक हो चुके थे.

तेंदूपत्ते से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग

रेंजर एन आर इबने ने बताया कि चालक देवरी गांव से तेंदूपत्ता से भरे बोरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ला रहा था. ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग कैसे लगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. जिसकी जांच की कराई जा रही है. रेंजर ने बताया कि मुझे इस मामले की सूचना ठेकेदार ने नहीं दी है और जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई भी ठेकेदार को ही करनी होगी.

  • तेंदूपत्ता से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग
  • आग लगने की वजह का खुलासा नहीं
  • फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

रायसेन। जिले के देवरी गांव के बरखदा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाए जा रहे तेंदूपत्ता के बोरों में आग गई. आग इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में रखे तेंदूपत्ता के 50 से ज्यादा बोरे जलकर खाक हो गए. जब आग की खबर आसपास के ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. जब फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, तब तक वाहन सहित तेंदूपत्ता के बोरे जलकर खाक हो चुके थे.

तेंदूपत्ते से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग

रेंजर एन आर इबने ने बताया कि चालक देवरी गांव से तेंदूपत्ता से भरे बोरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ला रहा था. ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग कैसे लगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. जिसकी जांच की कराई जा रही है. रेंजर ने बताया कि मुझे इस मामले की सूचना ठेकेदार ने नहीं दी है और जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई भी ठेकेदार को ही करनी होगी.

  • तेंदूपत्ता से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग
  • आग लगने की वजह का खुलासा नहीं
  • फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
Intro:जिले के देवरी ग्राम बरखदा से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा तेंदूपत्ता के 52 भक्कू भरकर ला रही ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग और तेंदू पत्ते के 52 भक्कू(बोरे) वाहन सहित जले।


Body:रायसेन जिले की देवरी ग्राम बरखदा से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा तेंदूपत्ता के 52 भक्कू भरकर ला रही ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग। महिंद्रा 265 ट्रैक्टर में देवरी के नजदीक मंडी के पास अचानक आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि नेशनल हाईवे का यातायात बंद हो गया चारों तरफ धुआं और आग के गोले उड़ रहे थे किसी तरह से ट्रैक्टर को ट्राली से निकाला गया ट्रैक्टर तू बच गया लेकिन तेंदूपत्ता से भरी ट्राली आग के सोलो में जलकर राख हो गई यह तेंदूपत्ता ठेकेदार द्वारा देवरी वेयरहाउस लाया जा रहा था ट्रैक्टर मालिक हरि नारायण पटेल ने बताया कि एक बाइक सवार ने मुझे बताया कि ट्राली में आग लगी है ट्रार्ली की आग को बंसल कंपनी के दो टैंकरों ने बुझाया फायर बिग्रेड उदयपुरा से जब तक आई तब तक पूरा तेंदूपत्ता जल चुका था और बंसल के टैंकर आग बुझा चुके थे।

Byte-NR इबने रेंजर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.