रायसेन। सिलवानी जनपद पंचायत के चौका मेहगवा गांव में कृषि कार्य करते समय किसान की करंट लगने से मौत हो गई. किसान सुबह-सुबह खेत में गया था, जहां वो हादसे का शिकार हो गया. सूचना मिलते ही परिजन शव को सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कहीं अधिक बारिश तो कहीं सूखा तो कभी कृषि उपज का सही मूल्य न मिलना किसानों के लिए मुसीबत बन रहा है. फिर भी किसान निरंतर कर्म कर रहा है.