ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने जब्त की तीन हजार आठ सौ किलो महुआ लहान - विशेष अभियान

मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम गडरखेड़ी, सांची, कालापीला, भरतीपुर, गीदखेड़ी, मुंडखो और सलामतपुर में छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने 25 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा और लगभग 3800 किलो महुआ लहान जब्त की.

Three thousand eight hundred kilograms of mahua lahn seized
तीन हजार आठ सौ किलो महुआ लहान जब्त
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 3:26 AM IST

रायसेन। जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए पुलिस और आबकारी विभाग लगातार विशेष अभियान चला रहा है. इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने जिले के कई गांवों में जांच की. जांच के दौरान टीम को भारी मात्रा में अवैध शराब मिली.

150 लीटर कच्ची शराब जब्त, 15000 किलोग्राम महुआ लहान किया गया नष्ट

3800 किलो महुआ लहान जब्त

प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि आबकारी उपनिरीक्षक रायसेन शरद मिश्रा, सांची थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी, उड़नदस्ता प्रभारी विवेक सक्सेना, ओबेदुल्लागगंज प्रभारी संदीप द्विवेदी के नेतृत्व में कार्रवाई की. मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गडरखेड़ी, सांची, कालापीला, भरतीपुर, गीदखेड़ी, मुंडखो और सलामतपुर में की जगह अवैध शराब बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A, 34(1)F के तहत 5 प्रकरण कायम कर 25 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा और लगभग 3800 किलो महुआ लहान जब्त की.

रायसेन। जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए पुलिस और आबकारी विभाग लगातार विशेष अभियान चला रहा है. इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने जिले के कई गांवों में जांच की. जांच के दौरान टीम को भारी मात्रा में अवैध शराब मिली.

150 लीटर कच्ची शराब जब्त, 15000 किलोग्राम महुआ लहान किया गया नष्ट

3800 किलो महुआ लहान जब्त

प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि आबकारी उपनिरीक्षक रायसेन शरद मिश्रा, सांची थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी, उड़नदस्ता प्रभारी विवेक सक्सेना, ओबेदुल्लागगंज प्रभारी संदीप द्विवेदी के नेतृत्व में कार्रवाई की. मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गडरखेड़ी, सांची, कालापीला, भरतीपुर, गीदखेड़ी, मुंडखो और सलामतपुर में की जगह अवैध शराब बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A, 34(1)F के तहत 5 प्रकरण कायम कर 25 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा और लगभग 3800 किलो महुआ लहान जब्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.