रायसेन। सिलवानी में लगातार कोरोना पॉजीटिवों की संख्या बढ़ती जा रही है. सिलवानी के बुधवारा बाजार में एक व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, स्थानीय प्रशासन ने तत्काल सिलवानी की नाकाबंदी कर दी और बुधवारा बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया. प्रशासन ने मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
नगर पंचायत मरीजों के वार्ड को पूरी तरह सैनिटाइज कर रहा है. साथ ही लोगों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है. सोमवार रात नगर में जैसे ही कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने की सूचना मिली, प्रशासन ने रात में ही कुछ क्षेत्रों को सील कर दिया. जिसके बाद मंगलवार की सुबह क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर को चारों ओर से बंद कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को बाहर आने जाने की अनुमति नहीं है.
सिलवानी थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि नगर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. केवल जरूरतमंद लोगों को आने-जाने की अनुमति दी जा रही है. साथ ही नगर के बुधवारा बाजार में किसी भी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं है. सिलवानी बीएमओ डॉ. एचएन माण्डरे ने बताया कि करोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में जो भी लोग आए हैं, उन सभी की जानकारी एकत्रित की जा रही है और सैंपल लिए जा रहे हैं.