रायसेन। कलश यात्रा समारोह में उदयपुरा से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. पूरी कलश यात्रा विधायक देवेंद्र पटेल झूमते और मजीरा बजाते नजर आए. इसी दौरान पूर्व विधायक भगवान सिंह राजपूत देवेंद्र पटेल पर न्योछावर करते दिखे.
बरेली नगर में षदमुखानंद महाराज नर्मदा की 45 दिन की पैदल परिक्रमा कर बरेली आए. जिसके बाद नगर में कलशयात्रा निकाली गई. जिस वजह से बरेली नगर का माहौल धार्मिक हो गया. वहीं इस यात्रा में विधायक देवेंद्र पटेल समेत पूर्व विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.