रायसेन। जिले की तहसील गैरतगंज में देशव्यापी लॉकडाउन के पालन के लिए शासन- प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके. लेकिन नगर के कुछ व्यापारी लगातार लॉकडाउन का उल्लंंघन कर रहे हैं. जिन्हें जिला प्रशासन ने समझाइश देने के साथ- साथ कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
सोमवार को स्थानीय प्रशासनिक टीम ने लॉकडाउन के नियमों को भूलने वाले व्यापारियों व नागरिकों को बाजार में पहुंचकर समझाया और सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. नगर में लॉकडाउन अवधि में प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा की दृष्टि से बाजार खोलने की छूट के दौरान कुछ व्यापारियों व नागरिकों द्वारा लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
कोरोना के खतरे को भूलकर बगैर सोशल डिस्टेंस, बगैर मास्क एवं अन्य सुरक्षा उपायों को न अपनाकर निर्देशों की अवहेलना की जा रही है, जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. शिकायत मिलने पर एसडीएम प्रियंका मिमरोट, थाना प्रभारी डीडी आज़ाद, तहसीलदार अम्बर पंथी ने दलबल के साथ बाजार में पहुंचकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों और ग्राहकों को अंतिम चेतावनी दी. लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की सख्त हिदायत दी.
प्रशासन के फल सब्ज़ी व्यापारियों को फेरी लगाकर बेचने के आदेश दिए हैं, बावजूद फल सब्ज़ी व्यापारी एक ही स्थान पर एकत्रित होकर फल सब्ज़ी बेचते पाए गए. साथ ही बाजार में अधिकतर दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है, मास्क का उपयोग नहीं करने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई और अंतिम चेतावनी देकर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया और लोग अपने व्यवहार में सुधार करते नजर आए.