रायसेन। हाल ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश बीजेपी महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. जेपी किरार ने आपसी सहमति से रायसेन जिले के पांच युवा नेताओं को नई जिम्मेदारी दी है. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और युवा मोर्चा के नेताओं में खुशी की लहर है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.
इनमें रायसेन शहर के युवा नेता आदित्य जीतू शर्मा को भारतीय जनता युवा मोर्चा में रायसेन मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा गैरतगंज मंडल अध्यक्ष संजय संजू जैन, देवनगर मंडल अध्यक्ष अमन सक्सेना, सांचेत युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, खरबई मंडल अध्यक्ष लीला किशन मीना को बनाया गया है.