रायसेन। सिलवानी में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को ज्ञापन सौंपा है. विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि 2018-19 में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए 25 हजार रूपए की राशि नहीं दी गई है. जिसके चलते अब उन्होंने प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है.
दरअसल 2018 में कांग्रेस की सरकार थी. जिसके चलते लैपटॉप के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई. वहीं अब एक बार फिर भाजपा की सरकार आने के बाद इस साल प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.
विद्यार्थियों ने कहा कि कोरोना के चलते डिजिटल शिक्षा के लिए लैपटॉप की आवश्यकता होती है और यह तकनीकी शिक्षा के लिए भी आवश्यक है. जिसके चलते 2019 में 75 फीसदी से अधिक अंक लाकर पास हुए विद्यार्थियों को भी लैपटॉप वितरित किए जाए.
ज्ञापन देने वालों में हीरेंद्र दिशांक, संयम, आदित्य बाजपेयी, अंत्योदय पांडे, आदित्य दुबे, प्रदीप कुशवाह, प्रदीप रजक, सौरव साहू, राकेश जाटव, पुष्पेंद्र पाराशर, पवन सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.