रायसेन। उदयपुरा तहसील के दो गेहूं खरीदी केंद्रों पर करीब 1 लाख 25 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा गया है. गेहूं खरीदी केंद्र उदयपुरा और छातेर में परिवहन नहीं होने से केंद्र पर खुले में रखा 30 हजार क्विंटल गेहूं भीग गया है, जबकि सोसाइटी मैनेजर ने बताया कि हजारों क्विंटल गेहूं तुलाई कर बोरों में भरकर तैयार रखा था, लेकिन गेहूं को समय पर नहीं उठाया गया.
उन्होंने कहा कि यदि परिवहन करने वाले जिम्मेदारी के साथ काम करते तो गेहूं खराब होने से बच सकता था. गेहूं भीगने से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. सोसाइटी मैनेजर ने कलेक्टर और उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द गेहूं परिवहन करवाने की सूचना दी है. इसके बावजूद गेहूं का परिवहन नहीं हो रहा है.
मैनेजर ने कहा कि यदि फिर से बारिश होती है तो हजारों क्विंटल गेहूं सड़कर खराब हो जाएगा, जिसके चलते शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है.