पन्ना। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.ं एक बेटे ने अपने पिता को बाइक नहीं देने पर मौत के घाट उतार दिया.
पिता पर धारदार हथियार से हमला
टकरा ग्राम में एक 19 वर्षीय पुत्र ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने घायल पिता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
आठ साल के बच्चे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि 19 वर्षीय पुत्र अपने पिता से कुछ दिनों से लगातार बाइक और पैसों की मांग कर रहा था. अपनी आर्थिक स्थिति देखते हुए पिता ने बाइक देने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए पुत्र ने अपने पिता पर धारदार हथियार से खेत में सोते समय हमला कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.