पन्ना। शरद पूर्णिमा का पर्व शुक्रवार को पवई नगर में श्रद्धा भक्ति और हर्षोत्सव पूर्ण वातावरण में मनाया गया. नगर की महिलाओं ने पूरे दिन व्रत रखा और शाम को स्थानीय जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर घर जाकर प्रसाद ग्रहण किया.
इस व्रत में खोवा और मेवा के साथ लड्डू बनाए जाते हैं. यह पर्व पति की दीर्घायु संतान एवं परिवार की खुशहाली के लिए किया जाता है. साथ ही रात्रि में खीर बनाकर आसमान के नीचे रखें जाती है. ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि आसमान से अमृत बरसता है. अमृत रूपी खीर ग्रहण करने से सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं. कुल मिलाकर शरद पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ है