पन्ना। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आज के दौर में भी लोग बिना बिजली के जी रहे हैं. जी हां हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जो आज भी रोशनी के इंतजार में है. पन्ना जिले के गुनौर तहसील के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी के ग्राम गोहत मड़ैयन में लोग बिना बिजली के गुजर बसर कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि जब गांव में बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर आए थे उसे समय सभी ग्रामीणों को काफी खुशी हुई थी. उस समय ग्रामीणों को लगा था कि अब उनके आगे की दिन अंधेरे में नहीं बीतेंगे. लेकिन ट्रांसफार्मर को आए हुए एक डेढ़ महीना हो चुका है. लेकिन ना तो ट्रांसफार्मर सेट हुआ है और ना ही गांव में बिजली आई है. ग्रामीण के मुताबिक बिजली की सप्लाई नहीं होने से ना तो सिंचाई हो पा रही हैं और ना ही बुवाई का काम हो पा रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि एक दो महीने से गांव में बिजली की सप्लाई शुरु नहीं हो पाई है. ग्रामीण बिना बिजली के और कितने दिन रहेंगे यह कहा नहीं जा सकता है.