ETV Bharat / state

रेत माफिया पर पुलिस की कार्रवाई, रेत से भरे तीन ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त - पवई में कटनी से महानदी की रेत

रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तहसीलदार और राजस्व की टीम ने तीन रेत से भरे ट्रकों को पकड़ा है.

trucks carrying sand seized
रेत के तीन ट्रक जब्त
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:22 PM IST

पन्ना। जिले की पवई में महानदी से रेत लेकर मोहंद्रा प्लांट में जा रहे तीन डंपरों को तहसीलदार और राजस्व की टीम ने पकड़ लिया. तीनों ट्रकों में क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी. ट्रकों को पवई पुलिस की सुपुर्दगी में रखा गया है.

रेत के तीन ट्रक जब्त
तहसीलदार और राजस्व की टीम ने मोहंद्रा रोड पर कलेही मंदिर के पास से रेत से ओवरलोडेड तीन ट्रकों को पकड़ा है. ये ट्रक कटनी के बताए जा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में पुलिस ने रेत से भरे दो डंपरों को पकड़ा था. पिछले दो दिनों में पांच रेत से ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

पन्ना। जिले की पवई में महानदी से रेत लेकर मोहंद्रा प्लांट में जा रहे तीन डंपरों को तहसीलदार और राजस्व की टीम ने पकड़ लिया. तीनों ट्रकों में क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी. ट्रकों को पवई पुलिस की सुपुर्दगी में रखा गया है.

रेत के तीन ट्रक जब्त
तहसीलदार और राजस्व की टीम ने मोहंद्रा रोड पर कलेही मंदिर के पास से रेत से ओवरलोडेड तीन ट्रकों को पकड़ा है. ये ट्रक कटनी के बताए जा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में पुलिस ने रेत से भरे दो डंपरों को पकड़ा था. पिछले दो दिनों में पांच रेत से ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
Intro:क्षमता से अधिक रेत भरे तीन डंपरों (ट्रकों )को तहसीलदार राजस्व टीम ने पकड़ा ।

एंकर पन्ना जिले की पवई में कटनी से महानदी की रेत लेकर मोहंद्रा प्लांट में जा रहे तीन डंपरो (ट्रक) जो क्षमता से अधिक रेत भरे हुए थे दोपहर 12:00 बजे तहसीलदार व राजस्व टीम ने मोहंद्रा रोड पर कलेही मंदिर के पास से पकड़ा है जिन्हें पवई पुलिस की सुपुर्दगी में रखा गया है यह डंपर कटनी के बताए जा रहे हैं
कल भी दो ओवर लोड रेत से भरे डंपरों को पकड़ा गया था
दो दिन में पांच ओवरलोड रेत से भरे डंपरों(ट्रकों ) पर कार्रवाई की गई है
बाइट - निकेत चौरसिया तहसीलदार पवई ।Body:क्षमता से अधिक रेत भरे तीन डंपरों (ट्रकों )को तहसीलदार राजस्व टीम ने पकड़ा ।

एंकर पन्ना जिले की पवई में कटनी से महानदी की रेत लेकर मोहंद्रा प्लांट में जा रहे तीन डंपरो (ट्रक) जो क्षमता से अधिक रेत भरे हुए थे दोपहर 12:00 बजे तहसीलदार व राजस्व टीम ने मोहंद्रा रोड पर कलेही मंदिर के पास से पकड़ा है जिन्हें पवई पुलिस की सुपुर्दगी में रखा गया है यह डंपर कटनी के बताए जा रहे हैं
कल भी दो ओवर लोड रेत से भरे डंपरों को पकड़ा गया था
दो दिन में पांच ओवरलोड रेत से भरे डंपरों(ट्रकों ) पर कार्रवाई की गई है
बाइट - निकेत चौरसिया तहसीलदार पवई ।Conclusion:क्षमता से अधिक रेत भरे तीन डंपरों (ट्रकों )को तहसीलदार राजस्व टीम ने पकड़ा ।

एंकर पन्ना जिले की पवई में कटनी से महानदी की रेत लेकर मोहंद्रा प्लांट में जा रहे तीन डंपरो (ट्रक) जो क्षमता से अधिक रेत भरे हुए थे दोपहर 12:00 बजे तहसीलदार व राजस्व टीम ने मोहंद्रा रोड पर कलेही मंदिर के पास से पकड़ा है जिन्हें पवई पुलिस की सुपुर्दगी में रखा गया है यह डंपर कटनी के बताए जा रहे हैं
कल भी दो ओवर लोड रेत से भरे डंपरों को पकड़ा गया था
दो दिन में पांच ओवरलोड रेत से भरे डंपरों(ट्रकों ) पर कार्रवाई की गई है
बाइट - निकेत चौरसिया तहसीलदार पवई ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.