पन्ना। कटनी रोड स्थित शाहनगर क्षेत्र में गुरुवार को राष्ट्रीय खाद आपूर्ति विभाग मजदूर संघ व आदिवासी वनवासी संगठन के बैनर तले ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन किया गया. ब्लॉक कार्यालय का शुभारंभ आदिवासी वनवासी संगठन के जिला प्रभारी केपी सिंह बुंदेला ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में पूर्व सरपंच केसरी अहिरवार, खाद्य आपूर्ति विभाग मजदूर संघ के जिला मीडिया प्रभारी संदीप विश्वकर्मा और ग्रामीण मौजूद रहे.
कार्यक्रम में केपी सिंह बुंदेला ने ग्रामीणों से कहा कि शासन द्वारा जिले में आदिवासियों को 1200 पट्टे दिए गए हैं. लेकिन अभी तक कई आदिवासियों को पट्टे नहीं मिल पाए हैं. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सात दिन में आदिवासियों को पट्टे नहीं दिए जाते हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. केपी सिंह ने कहा कि पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर गरीबों से 10-10 हजार की मांग की जा रही है, जिससे गरीब वर्ग को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. किसानों को इन दिनों खाद बीज यूरिया की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आदिवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वह बिना डरे अपनी परेशानी शासन तक पहुंचाएं.