ETV Bharat / state

Tiger Death In Panna: एक दिन में दो बाघों की मौत, पन्ना टाइगर रिजर्व में फैली सनसनी - Panna Tiger Reserve News

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (panna tiger reserve) से एक दुःखद खबर सामने आई है. यहां 13 साल के बाघ पी- 111 का शव पन्ना-कटनी राजमार्ग पर मिला है. इस घटना को कुछ ही घंटे बीते थे कि शाम को बाघिन पी- 234 का 10 माह का शावक अकोला बफर क्षेत्र के सगौतीहार में मृत अवस्था में पाया गया (tiger death in panna tiger reserve) जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे रिजर्व प्रबंधन के अधिकारियों ने शव को कब्जे में ले लिया है.

Tiger Death In Panna
पन्ना टाइगर रिजर्व में फैली सनसनी
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 11:10 PM IST

पन्ना। टाइगर रिजर्व में एक ही दिन में दो बाघों की मौत से सनसनी फैल गई. शुक्रवार सुबह पन्ना-कटनी राजमार्ग में बाघ पी- 111 का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला था. शाम को बाघिन पी- 234 का 10 माह का शावक अकोला बफर क्षेत्र के सगौतीहार में मृत अवस्था में पाया गया है. पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि शावक के गले में कहीं किसी फंदे के निशान नहीं है.

1 दिन में 2 टाइगर के शव मिले: एक ही दिन में दो बाघों की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप है. पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. करीब 70 से भी अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में हो चुके हैं, लेकिन जिस तरह से शुक्रवार को एक साथ दो बाघों के शव मिले हैं. इससे चिंता बढ़ती जा रही है. फील्ड डायरेक्टर के मुताबिक शावक को ना ही शिकारियों द्वारा मारे जाने के कोई साक्ष्य मिले हैं. गले में पंजो के निशान हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बड़े बाघ द्वारा इस पर हमला किया गया है.

Panna Tiger Reserve: पन्ना-कटनी हाइवे पर मिला टाइगर का शव, मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटा रिजर्व प्रबंधन

बाघिन टी-1 की संतान: टाइगर रिजर्व के अफसरों के मुताबिक टाइगर P-111 बाघिन टी-1 की संतान था. टाइगर की मौत की वजह का पता करने के लिए टाइगर के सैंपल लैब भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शव का निरीक्षण कर बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

पन्ना। टाइगर रिजर्व में एक ही दिन में दो बाघों की मौत से सनसनी फैल गई. शुक्रवार सुबह पन्ना-कटनी राजमार्ग में बाघ पी- 111 का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला था. शाम को बाघिन पी- 234 का 10 माह का शावक अकोला बफर क्षेत्र के सगौतीहार में मृत अवस्था में पाया गया है. पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि शावक के गले में कहीं किसी फंदे के निशान नहीं है.

1 दिन में 2 टाइगर के शव मिले: एक ही दिन में दो बाघों की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप है. पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. करीब 70 से भी अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में हो चुके हैं, लेकिन जिस तरह से शुक्रवार को एक साथ दो बाघों के शव मिले हैं. इससे चिंता बढ़ती जा रही है. फील्ड डायरेक्टर के मुताबिक शावक को ना ही शिकारियों द्वारा मारे जाने के कोई साक्ष्य मिले हैं. गले में पंजो के निशान हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बड़े बाघ द्वारा इस पर हमला किया गया है.

Panna Tiger Reserve: पन्ना-कटनी हाइवे पर मिला टाइगर का शव, मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटा रिजर्व प्रबंधन

बाघिन टी-1 की संतान: टाइगर रिजर्व के अफसरों के मुताबिक टाइगर P-111 बाघिन टी-1 की संतान था. टाइगर की मौत की वजह का पता करने के लिए टाइगर के सैंपल लैब भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शव का निरीक्षण कर बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.