ETV Bharat / state

चोरों के निशाने पर सरकारी शाला, किचन का टीन शेड तक उखाड़ ले गये चोर - पन्ना

पन्ना जिले के सकरिया गांव के प्राथमिक शाला केंद्र से स्कूल का समान चुराए जाने का मामला सामने आया है. शिक्षकों ने इस मामले की शिकायत पुलिस और स्कूल शिक्षा विभाग में की है. इससे पहले भी स्कूल में चोरी के मामले सामने आते रहे हैं.

सकरिया गांव का स्कूल
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 5:07 PM IST

पन्ना। अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बची-खुची कसर चोर-उचक्के पूरी कर दे रहे हैं. पन्ना जिले के सकरिया गांव में स्थित प्राथमिक शाला केंद्र से असामाजिक तत्व स्कूल का समान उड़ा ल गये. जिससे स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

सकरिया गांव का स्कूल के स्कूल में चोरी

सकरिया गांव का प्राथमिक शाला गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित है. जिससे वहां चोरी के मामले सामने आना कोई नई बात नहीं है. चोर स्कूल का किचन सेट चुरा ले गये. साथ ही किचन की छत पर लगा टीन शेड भी उखाड़ ले गए. सुबह जैसे ही स्कूल के शिक्षकों को इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने तत्काल पुलिस से शिकायत की, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग को भी घटना से अवगत कराया गया है.

शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं होने से चोर आसानी से स्कूल में दाखिल हो जाते हैं, जबकि शाम से ही स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. स्कूल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने से बच्चों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.

पन्ना। अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बची-खुची कसर चोर-उचक्के पूरी कर दे रहे हैं. पन्ना जिले के सकरिया गांव में स्थित प्राथमिक शाला केंद्र से असामाजिक तत्व स्कूल का समान उड़ा ल गये. जिससे स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

सकरिया गांव का स्कूल के स्कूल में चोरी

सकरिया गांव का प्राथमिक शाला गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित है. जिससे वहां चोरी के मामले सामने आना कोई नई बात नहीं है. चोर स्कूल का किचन सेट चुरा ले गये. साथ ही किचन की छत पर लगा टीन शेड भी उखाड़ ले गए. सुबह जैसे ही स्कूल के शिक्षकों को इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने तत्काल पुलिस से शिकायत की, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग को भी घटना से अवगत कराया गया है.

शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं होने से चोर आसानी से स्कूल में दाखिल हो जाते हैं, जबकि शाम से ही स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. स्कूल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने से बच्चों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.

Intro:एंकर :- स्कूल में बच्चो सहित स्कूल की संपत्ति की सारी जवाबदारी शिक्षकों की होती है। लेकिन क्या हो जब स्कूल के शिक्षक ही अपने आप को असुरक्षित महसूस करे और शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न हो। इतना ही नही असामाजिक तत्वो के हौसले इतने बुलंद हो कि स्कूल के समान भी चोरी हो जाये।


Body:मामला पन्ना से गुन्नौर रोड अंतर्गत पड़ने वाले प्राथमिक शाला सकरिया का है जो गांव से थोड़ी दूरी पर बना हुआ है। जहाँ बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते है लेकिन अपने आपको असुरक्षित महसूस करते है । स्कूल में किचिन सेड बनाया गया था जिसका उद्देश्य था कि बच्चो गरमा गरम मध्यान भोजन मिल सके लेकिन गांव के कुछ असामाजिक तत्वो ने किचिन शेड के लगे लोहे के टीन शेड ही चुरा लिए इतना ही नही बच्चो के लिए बनाए गए शौचालय के दरवाजे भी ये असामाजिक तत्व उखाड़ कर ले गए। जिसकीं शिकायत भी शिक्षकों के द्वारा पुलिस और अपने वरिष्ठ अधिकारियों से की है।


Conclusion:शिक्षकों की माने तो स्कूल के बाउंड्रीवाल भी नही जिससे शाम ओर रात को शराबी स्कूल के पास लगे हेण्डपम्प पर आते है और शराब पीते है सुबह जब बच्चे और शिक्षक स्कूल आते है तो आये दिन शराब की बोतल मिलती है। साथ ही जंगल लगे होने की वजह से जानवरो ओर कीड़े मकोड़ो के भी स्कूल में आने का खतरा बना रहता है।
बाइट :- 1 साधना खरे (प्रभारी प्रधानाध्यापक )
बाइट :- 2 विष्णु त्रिपाठी (डीपीसी पन्ना)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.