पन्ना। अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बची-खुची कसर चोर-उचक्के पूरी कर दे रहे हैं. पन्ना जिले के सकरिया गांव में स्थित प्राथमिक शाला केंद्र से असामाजिक तत्व स्कूल का समान उड़ा ल गये. जिससे स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
सकरिया गांव का प्राथमिक शाला गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित है. जिससे वहां चोरी के मामले सामने आना कोई नई बात नहीं है. चोर स्कूल का किचन सेट चुरा ले गये. साथ ही किचन की छत पर लगा टीन शेड भी उखाड़ ले गए. सुबह जैसे ही स्कूल के शिक्षकों को इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने तत्काल पुलिस से शिकायत की, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग को भी घटना से अवगत कराया गया है.
शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं होने से चोर आसानी से स्कूल में दाखिल हो जाते हैं, जबकि शाम से ही स्कूल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. स्कूल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने से बच्चों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.