ETV Bharat / state

एक लाख की रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार - पन्ना अधिकारी रिश्वत

पन्ना में लोकायुक्त की टीम ने तहसीलदार को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. तहसीलदार को टीम अब कोर्ट में पेश करेगी.

tehsildar-arrested-taking-a-bribe-of-one-lakh-in-panna
पन्ना तहसीलदार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 2:18 PM IST

पन्ना। तमाम प्रयासों और कार्रवाई के बावजूद सरकारी विभागों में रिश्वत लेने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बड़े अधिकारी भी लगातार पकड़े जा रहे हैं, फिर भी रिश्वत कम नहीं हो रही है. ऐसा ही एक मामला पन्ना के अजयगढ़ से सामने आया है, जहां एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार उमेश तिवारी को सागर लोकायुक्त टीम ने रेस्ट हाउस में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.जिसके बाद राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया.

इससे पहले गुनौर तहसीलदार भी इसी तरह पकड़े गए थे. पन्ना जिले के अजयगढ़ में फरियादी अंकित मिश्रा के चाचा के प्लाट में भवन की स्वीकृति और हस्तानांतरण के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते हुए सागर की लोकायुक्त टीम ने तहसीलदार उमेश तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सरकारी रेस्ट हाउस में छापामार कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने पहले ट्रैप किया. फिर तहसीलदार को कार्रवाई के लिए अजयगढ़ थाना ले गई. जहां कार्यवाही जारी है.

बता दें कि जिले में इन दिनों सबसे मलाईदार तहसील क्षेत्र अजयगढ़ है. कुछ दिन पहले ही नायाब तहसीलदार उमेश तिवारी को प्रभारी तहसीलदार बनाकर भेजा गया था. उनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी. आज ट्रेप होने के बाद से राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया. अब पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.

पन्ना। तमाम प्रयासों और कार्रवाई के बावजूद सरकारी विभागों में रिश्वत लेने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बड़े अधिकारी भी लगातार पकड़े जा रहे हैं, फिर भी रिश्वत कम नहीं हो रही है. ऐसा ही एक मामला पन्ना के अजयगढ़ से सामने आया है, जहां एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार उमेश तिवारी को सागर लोकायुक्त टीम ने रेस्ट हाउस में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.जिसके बाद राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया.

इससे पहले गुनौर तहसीलदार भी इसी तरह पकड़े गए थे. पन्ना जिले के अजयगढ़ में फरियादी अंकित मिश्रा के चाचा के प्लाट में भवन की स्वीकृति और हस्तानांतरण के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते हुए सागर की लोकायुक्त टीम ने तहसीलदार उमेश तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सरकारी रेस्ट हाउस में छापामार कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने पहले ट्रैप किया. फिर तहसीलदार को कार्रवाई के लिए अजयगढ़ थाना ले गई. जहां कार्यवाही जारी है.

बता दें कि जिले में इन दिनों सबसे मलाईदार तहसील क्षेत्र अजयगढ़ है. कुछ दिन पहले ही नायाब तहसीलदार उमेश तिवारी को प्रभारी तहसीलदार बनाकर भेजा गया था. उनकी कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी. आज ट्रेप होने के बाद से राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया. अब पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.