पन्ना। सरकार प्रदेश के बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए कई प्रयास कर रही है. लेकिन सरकारी कर्मचारी ही शासन की योजनाओं पर पानी फेरने काम कर रहे हैं. जिले के सरकारी स्कूलों में अनदेखी के कारण आवारा कुत्तों ने अपना डेरा जमा लिया है. जिनके डर से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते आवारा कुत्ते कक्षा में बैठ जाते हैं. जिस कारण से ना सिर्फ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती हैं. बल्कि बच्चों को उनके द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने का खतरा भी बना रहता है. शिक्षक का कहना है कि मध्याह्न भोजन के समय कुत्ते स्कूल में आकर बैठ जाते है. बच्चों के द्वारा इन्हें भगाने की कोशिश करने पर यह उन्हें काटने का प्रयास करते हैं.
जिस कारण से बच्चे मजबूरी में क्लास छोड़कर बाहर भाग जाते हैं. वहीं इस पूरे मामले में पन्ना जिला समन्वयक का कहना है कि अभी यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. जल्दी ही ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर शिक्षकों से बात कर समस्या को हल किया जाएगा.