ETV Bharat / state

नए कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर ने किया सोलर पावर पैनल का लोकार्पण - solar panels in collector office

नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सोलर पावर पैनल का लोकार्पण किया गया. बिजली जाने पर ऑटोमेटिक सोलर सिस्टम से बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी.

solar power panels
पावर पैनल का लोकार्पण
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 8:40 PM IST

पन्ना। कलेक्टर ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में 120 किलो वाट के सोलर पावर पैनल का लोकार्पण किया. इस संयंत्र का निर्माण सावन इलेक्ट्रॉनिक हैदराबाद ने किया है जिसमें चार सोलर हाइब्रिड इनवर्टर लगाए गए हैं. नवीन कलेक्ट्रेट भवन में 120 किलो वाट के 370 सोलर पैनल लगाए गए हैं. प्रत्येक इनवर्टर 30 किलो वाट का है जिसमें प्रत्येक इनवर्टर से 20 बैटरी को कनेक्ट किया गया है. लाइट जाने के बाद जिस स्थान पर सोलर का लूप कनेक्ट किया गया है वहां पर सौर ऊर्जा का पावर बैकअप प्राप्त होगा उक्त सोलर संयंत्र प्रतिदिन 450 यूनिट के मान से प्रत्येक महीने 13500 यूनिट उत्पादित करेगा इस उत्पादित विद्युत से सौर संयंत्र से कनेक्ट बैटरी का चार्ज करेगा साथ ही विद्युत प्रभाव बंद होने पर बैकअप प्रदान करेगा.

पावर पैनल का लोकार्पण


इससे लगभग 17 हजार 500 की बचत प्रतिमा होगी. इस संयंत्र में 1 मीटर भी लगाया गया है जिससे सौर ऊर्जा से उत्पादित विद्युत और एमपीईबी से प्राप्त विद्युत का लेखा-जोखा रखा जाएगा. अधिक विद्युत उत्पन्न होने पर अतिरिक्त यूनिट को एमपीईबी को नेट मीटरिंग के माध्यम से भेज दिया जाएगा जिससे एमपीईबी प्रत्येक माह के विद्युत देयक में सम्मिलित कर विद्युत की आपूर्ति करेगा. सोलर संयंत्र से कलेक्टर चेंबर, कलेक्टर न्यायालय मीटिंग हॉल, एनआईसी वीसी रूम को जोड़ा गया है जिसमें विद्युत प्रवाह बंद होने पर ऑटोमेटिक सोलर सिस्टम से विद्युत प्रवाह शुरु हो जाएगा.

पन्ना। कलेक्टर ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में 120 किलो वाट के सोलर पावर पैनल का लोकार्पण किया. इस संयंत्र का निर्माण सावन इलेक्ट्रॉनिक हैदराबाद ने किया है जिसमें चार सोलर हाइब्रिड इनवर्टर लगाए गए हैं. नवीन कलेक्ट्रेट भवन में 120 किलो वाट के 370 सोलर पैनल लगाए गए हैं. प्रत्येक इनवर्टर 30 किलो वाट का है जिसमें प्रत्येक इनवर्टर से 20 बैटरी को कनेक्ट किया गया है. लाइट जाने के बाद जिस स्थान पर सोलर का लूप कनेक्ट किया गया है वहां पर सौर ऊर्जा का पावर बैकअप प्राप्त होगा उक्त सोलर संयंत्र प्रतिदिन 450 यूनिट के मान से प्रत्येक महीने 13500 यूनिट उत्पादित करेगा इस उत्पादित विद्युत से सौर संयंत्र से कनेक्ट बैटरी का चार्ज करेगा साथ ही विद्युत प्रभाव बंद होने पर बैकअप प्रदान करेगा.

पावर पैनल का लोकार्पण


इससे लगभग 17 हजार 500 की बचत प्रतिमा होगी. इस संयंत्र में 1 मीटर भी लगाया गया है जिससे सौर ऊर्जा से उत्पादित विद्युत और एमपीईबी से प्राप्त विद्युत का लेखा-जोखा रखा जाएगा. अधिक विद्युत उत्पन्न होने पर अतिरिक्त यूनिट को एमपीईबी को नेट मीटरिंग के माध्यम से भेज दिया जाएगा जिससे एमपीईबी प्रत्येक माह के विद्युत देयक में सम्मिलित कर विद्युत की आपूर्ति करेगा. सोलर संयंत्र से कलेक्टर चेंबर, कलेक्टर न्यायालय मीटिंग हॉल, एनआईसी वीसी रूम को जोड़ा गया है जिसमें विद्युत प्रवाह बंद होने पर ऑटोमेटिक सोलर सिस्टम से विद्युत प्रवाह शुरु हो जाएगा.

Intro:पन्ना।
एंकर :- पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट में पावर पैनल का लोकार्पण किया गया आपको बता दें कि नवीन कलेक्ट्रेट भवन में 120 किलो वाट के सोलर संयंत्र इकाइयों का निर्माण किया गया है इस संयंत्र का निर्माण सावन इलेक्ट्रॉनिक हैदराबाद द्वारा किया गया है जिसमें चार सोलर हाइब्रिड इनवर्टर लगाए गए हैं तथा 370 सोलर पैनल लगाए गए हैं प्रत्येक इनवर्टर 30 किलो वाट का है जिसमें प्रत्येक इनवर्टर से 20 बैटरी को कनेक्ट किया गया है।


Body:जिसमें लाइट जाने के उपरांत जिस स्थान पर सोलर का लूट कनेक्ट किया गया है वहां पर सौर ऊर्जा का पावर बैकअप प्राप्त होगा उक्त सोलर संयंत्र प्रतिदिन 450 यूनिट के मान से प्रत्येक महीने 13500 यूनिट उत्पादित करेगा इस उत्पादित विद्युत से सौर संयंत्र से कनेक्ट बैटरी का चार्ज करेगा साथ ही विद्युत प्रभाव बंद होने पर बैकअप प्रदान करेगा।


Conclusion:जिससे लगभग 17 हजार 500 की बचत प्रतिमा होगी इस संयंत्र में 1 मीटर भी लगाया गया है जिससे सौर ऊर्जा से उत्पादित विद्युत एवं एमपीईबी से प्राप्त विद्युत का लेखा-जोखा रखा जावेगा अधिक विद्युत उत्पन्न होने पर अतिरिक्त यूनिट को एमपीईबी को नेट मीटरिंग के माध्यम से भेज दिया जावेगा जिससे एमपीईबी प्रत्येक माह के विद्युत देयक में सम्मिलित कर विद्युत की आपूर्ति करेगा सोलर संयंत्र से कलेक्टर चेंबर, कलेक्टर न्यायालय मीटिंग हॉल, एनआईसी वीसी रूम को जोड़ा गया है जिसमें विद्युत प्रवाह बंद होने पर ऑटोमेटिक सोलर सिस्टम से विद्युत प्रवाह चालू हो जाएगा।

बाईट :- 1 कर्मवीर शर्मा (कलेक्टर पन्ना)
Last Updated : Dec 16, 2019, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.