पन्ना। कलेक्टर ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में 120 किलो वाट के सोलर पावर पैनल का लोकार्पण किया. इस संयंत्र का निर्माण सावन इलेक्ट्रॉनिक हैदराबाद ने किया है जिसमें चार सोलर हाइब्रिड इनवर्टर लगाए गए हैं. नवीन कलेक्ट्रेट भवन में 120 किलो वाट के 370 सोलर पैनल लगाए गए हैं. प्रत्येक इनवर्टर 30 किलो वाट का है जिसमें प्रत्येक इनवर्टर से 20 बैटरी को कनेक्ट किया गया है. लाइट जाने के बाद जिस स्थान पर सोलर का लूप कनेक्ट किया गया है वहां पर सौर ऊर्जा का पावर बैकअप प्राप्त होगा उक्त सोलर संयंत्र प्रतिदिन 450 यूनिट के मान से प्रत्येक महीने 13500 यूनिट उत्पादित करेगा इस उत्पादित विद्युत से सौर संयंत्र से कनेक्ट बैटरी का चार्ज करेगा साथ ही विद्युत प्रभाव बंद होने पर बैकअप प्रदान करेगा.
इससे लगभग 17 हजार 500 की बचत प्रतिमा होगी. इस संयंत्र में 1 मीटर भी लगाया गया है जिससे सौर ऊर्जा से उत्पादित विद्युत और एमपीईबी से प्राप्त विद्युत का लेखा-जोखा रखा जाएगा. अधिक विद्युत उत्पन्न होने पर अतिरिक्त यूनिट को एमपीईबी को नेट मीटरिंग के माध्यम से भेज दिया जाएगा जिससे एमपीईबी प्रत्येक माह के विद्युत देयक में सम्मिलित कर विद्युत की आपूर्ति करेगा. सोलर संयंत्र से कलेक्टर चेंबर, कलेक्टर न्यायालय मीटिंग हॉल, एनआईसी वीसी रूम को जोड़ा गया है जिसमें विद्युत प्रवाह बंद होने पर ऑटोमेटिक सोलर सिस्टम से विद्युत प्रवाह शुरु हो जाएगा.