पन्ना। कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन सजग है. लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है. वहीं लॉकडाउन बढ़ने की अनिश्चितता के बीच थाना परिसर पवई में एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर ने किराना व्यवसायियों के साथ एक बैठक की, जिसमें किराना व्यापारियों से आने वालों दिनों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. किराना व्यापारियों ने भी अपनी कुछ समस्यायों को रखा गया, जिसे प्रशासन द्वारा हल करने की बात कही.
किराना व्यापारियों को आपूर्ति के साथ-साथ निर्धारित दर पर सामग्री विक्रय करने का निर्देश दिया गया. वहीं एसडीएम ने लोगों से घरों में ही रहने की अपाल की और कहा की यदि बाहर से कोई भी व्यक्ति अभी हाल समय में आया हो तो उसकी सूचना स्वयं दे दे, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में तहसीलदार अनिकेत चौरसिया ने 'आरोग्यसेतु एप' के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने बताया की मध्यप्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, इसके लिए सभी लोग मास्क पहनें. बैठक में बताया गया कि लोगों को अपने आसपास एवं दुकान के आसपास थूकने से भी मना करें. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का ध्यान रखें.