पन्ना। जिले में कोरोना वायरस लगातार मामले बढ़ रहे हैं. अनलॉक होने के बाद से पन्ना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार तेजी आ रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने आम आदमी की समस्याओं को सुनने के लिए अपने कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की. यह कदम संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाया गया है. वहीं अब कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी समस्याएं सुनाने वाले व्यक्तियों को सीधे वीडियो कैमरे के सामने बैठकर अपनी समस्याएं सुनानी पड़ती है.
आपको बता दें कि कलेक्टर सभी के आवेदनों को लेते हैं, और बारी बारी से उनकी समस्याएं सुनते हैं,और उसका निराकरण भी करते हैं. साथ ही आम जनता को आ रही समस्याओं के बारे में संबंधित अधिकारियों आवेदन देकर निकराकरण करने और उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर देने की बात भी कही जाती है,
कलेक्टर का कहना है कि लोगों को और ऑफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण फैलने से बचाने के लिए डिजिटल सुविधा शुरू की गई है. ताकि लोगों को अपने आवेदनों के निराकरण या शिकायत के लिए घंटों इंतजार न करना पड़े, और कोरोना वायरस से भी सभी बचे रहें. इस उद्देश्य से यह सुविधा पन्ना कलेक्ट्रेट में शुरू की गई है, जो काफी कारगर साबित हो रही है. इस माध्यम से शिकायतकर्ता और अधिकारी दोनों को ही संक्रमण से बचाव होता है.